Ads 1

World Bread Day (वर्ल्ड रोटी डे) के अवसर पर | The Marcy Club |(द मर्सी क्लब) ने लंच पैकेट वितरित किये ।

#World Bread Day (वर्ल्ड रोटी डे) के अवसर पर #The Marcy Club (द मर्सी क्लब) ने लंच पैकेट विरि किये 

#Jounpur (जौनपुर) 



शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था #The Marcy Club (द मर्सी क्लब) ने आज #World Bread Day के अवसर पर लगभग 2000 लंच पैकेट तैयार करवा कर उनको जरूरतमंदों के बीच में विरि किया

इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष एजाज हाशमी ने बताया कि #Second World War (द्वितीय विश्व युद्ध) के बाद जब सूखे की मार झेल रहे बहुत सारे देशों में खाने के लिए लोगों में भुखमरी फेल गई और लोग रोटी के लिए तरसने लगे तो आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोटी डे के रूप में मनाया जाने लगा ताकि हर जरूरतमंद तक रोटी पहुंच सके।

इस मौके पर #media प्रवक्ता रियाजुल हक ने बताया कि लोगों को खाना खिलाना खासकर भूखे लोगों को यह हर धर्म और हर संप्रदाय में पुण्य का काम माना गया है। क्लब के लोगों ने सितमसराय,जलालपुर कस्बा व शहर के विभिन्न भागों में लंच पैकेट विरि किया

इस मौके पर वाजिदपुर तिराहा पर समाजसेवी पवन कुमार प्रजापति ने मलिन बस्ती में जाकर लंच पैकेट विरित करवाये, वहीं नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने पठान टोला और नूर खां कुंआ स्थित बस्ती में जाकर लंच पैकेट बांटे।मुख्य रूप से नीरू अहमद,रतनलाल मौर्य,अशोक कुमार,शोभना स्मृति,राजेश सिंह,मोहम्मद कलीम,खालिक मंसूरी,बख्तियार,शब्बीर हैदर,सद्दाम सिद्दीकी,जितेंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.