Ads 1

Grand Welcome of Kerala Governor In Jaunpur | Jamia Group of Education |

 #Kerala के #Governor का हुआ #Jaunpur में भव्य स्वागत 


#Jaunpur
 में सिपाह स्थित बलौच टोला में मौलाना अनवार कासमी चेयरमैन,जामिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन के यहाँ एक भेंटवार्ता करते हुए रात्रि भोज पर केरल के राज्यपाल आमंत्रित थे।


इस मौके पर श्री #Arif Mohammad Khan राज्यपाल #Kerala ने #Media के एक सवाल पर उन्होंने कहा की संविधानिक पद पर रहते हुए लोग संविधानिक मूल्यों की रक्षा करे, क्यूंकि संविधान ही हर इंसान को उसका हक़ दिला सकता है।

श्री आरिफ मोहम्मद खान का जन्म 1951में गावं मोहम्मदपुर बरवाला तहसील स्याना जिला बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश में हुआ था वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में केरल के राज्यपाल हैं। वे भारत के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है उनके पास ऊर्जा से लेकर नागरिक उड्डयन तक के कई #Portfolio थे,

श्री आरिफ #Azamgarh में 

स्व राम नरेश यादव(पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र., एवम पूर्व राज्यपाल म.प्र.)की 8वीं पुण्यतिथि पर जनता इंटर कॉलेज,अम्बारी,आज़मगढ़ में एक श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित गई थी जिसके मुख्य अतिथि महामहिम श्री आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल-केरल थे ।जौनपुर से जाते वक्त वो मौलाना अनवार कासमी के आवास पर रुके जहा उनका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी वसीम अहमद सेंट अल्हनीफ एजुकेशनल सेंटर के चेयरमैन ,अंसार अहमद क़ासमी,डॉ अबु अकरम,अबू ओबैदा,अबूजर,रियाजुल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.