Ads 1

DCP (West) Rahul Raj ने किया हत्या का खुलासा UP Police | Lucknow Police | Para Thana |

थाना-पारा प्रकरण के संबंध में डीपी पश्चिमी राहुल राज की बाइट

  बाइट- up police, Lucknow police डीसीपी पश्चिमी राहुल राज 


डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने press Confrenss कर किया हत्या का खुलासा, 


गुमशुदा महिला की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार, Flim Drishyam2 को देखकर रचि थी महिला की हत्या करने की साजिश |

Police ने साजिशकर्ता उसके सगे बहनोई और एक औरत दो अन्य बदमाशों सहित किया गिरफ्तार, अपराधियों ने फर्जी नंबर प्लेट और मोबाइल को घटना के पहले दूसरे जिलें में भेजकर पुलिस को उलझाने का किया था प्रयास, इनोवा गाड़ी के पहिये के टूटे हुए व्हील कवर ने पुलिस को दिया अहम सुराग, 9 दिन, 9 टीमों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए की थी जांच, 49 किलोमीटर में 1900 सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को ढूंढा, ससुर की बची हुई प्रॉपर्टी हथियाने के लिए रची थी साजिश, 




आरोपियों के पास से Police ने घटना में प्रयुक्त Innova Car UP 41 N 0051 व रक्त रंजित ब्लेड बरामद किया, मुख्य रुप से खुलासा करने वाली Police Team में DCP West Crime Team Lucknow निरीक्षक राजदेव प्रजापति की टीम एवं Thana Para कोतवाली के श्रीकांत राय कोतवाल की टीम एवं कोतवाली मानक नगर के एस ,ओ शिव मंगल सिंह की टीम की रही मुख्य भूमिका!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.