नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
शिवरार्थियो ने सीखा Turmic (हल्दी) के पत्तों से Oil निकालने का तरीक़ा
इससे Formars (कृषक) भाई बहन अपनी आय बड़ा सकते है जब Turmic (हल्दी) पक कर तैयार होती है तब उसके पत्ते पीले पड़ने लगते है तभी पत्तो को खेत से निकाला जाता है और फिर पत्तो को छोटे छोटे टुकड़ों में बदलकर निर्जलीकरण विधि द्वारा तेल निकाल सकते है अगर हल्दी को मल्टीलेयर कृषि पदत्ति में उगाया गया है तक लगभग 3 लीटर तक तेल निकाला जा सकता है और इसकी भारतीय बाज़ार में 10 से 12 हज़ार रू लीटर होती है ! इस तेल का उपयोग दवाईयो और (Cosmatic Industry)कॉस्मेटिक इंडस्ट्रीज़ में उपयोग होता है ।
किसानों ने दिनांक 25 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक 15 दिवासिये निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में गायों के लिए गौशाला निर्माण विधि उनको संतुलित और संपूर्ण आहार डाइट , Multi Layer Forming एवं कृषि उत्पादन को कई उत्पाद में बदलना सीखा यह शिविर दिनांक 8 को समाप्त हुआ सभी किसान भाई बहन ने विषमुक्त जैविक कृषि (Organic Forming) करने का संकल्प लिया !Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश