Ads 1

PAC इंस्पेक्टर की हत्या शामिल पत्नी और साले को Police ने किया गिरफ्तार | Lucknow Police | UPP |

 Lucknow


#PAC इंस्पेक्टर एसके सिंह की हत्या में #Police ने इंस्पेक्टर के साले देवेंद्र कुमार वर्मा और इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह को किया गिरफ्तार | भाई बहन ने मिलकर दिया था इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम,  इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कई अन्य महिलाओं से अवैध रिश्ते और इन रिश्तों के चलते पत्नी भावना सिंह से होता था लगातार झगड़ा

 बहन भावना को परेशान देख भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का बनाया था प्लान,  बहन भावना भी थी पूरी साजिश में शामिल





घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी ने इंस्पेक्टर की क्रेटा कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था | Gps ट्रैकर लगाकर अपने ही मोबाइल से कनेक्ट किया था, अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन आरोपी ट्रैक कर रहा था|

घटना वाली रात इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगो से अलग कर अकेले लाने का प्लान भावना सिंह ने ही रचा था पुलिस को गुमराह करने के लिए साइकिल खरीदी और हुडी टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम देकर हो गया था फरार रास्ते में साइकिल छोड़ी कपड़े भी फेंक दिए, सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया और घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी आर्डर करवा रहा था ताकि लोकेशन घटनास्थल पर ना मिले  इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासा में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई|


 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले ले गए तब आरोपी हुआ ट्रैक, कृष्णा नगर #Police ने इंस्पेक्टर सतीश सिंह के साले देवेंद्र वर्मा और पत्नी भावना सिंह को किया गिरफ्तार|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.