नमस्कार साथियों वन्देमातरम् जय गौ माता की
दिनांक 26 नवम्बर 2023 को 7 दिवसीय #Multilayer Natural Orgnic Farming Workshop (मल्टीलेयर प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला) का समापन ।
यह कार्यशाला दिनांक 20 नवम्बर को शुरू हुई थी और 7 दिनों में किसानों ने बहतर आय और आत्मनिर्भर कृषि के मॉडल का व्योहारिक अध्यन्यन किया !
कार्यशाला में #UP (उतरप्रदेश), #Panjab (पंजाब), #Karnataka (कर्नाटक), #Andhra Pradesh (आन्ध्र प्रदेश), #Gujrat (गुजरात), #Delhi (दिल्ली), #Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश), #Chattishgarh (छत्तीशगढ़), #Odisa (उड़ीसा) #Pachim Bangal (पश्चिम बंगाल), #Rajasthan (राजस्थान), #तेलंगाना और #Bihar (बिहार) राज्य के किसान भाई बहन शामिल हुए । कार्यशाला में किसानों से मल्टीलेयर कृषि प्रणाली का मॉडल बनाने से लेकर फसल लगाने तक का व्योहारिक प्रशिक्षन प्राप्त किया साथ ही किसानों ने कृषि उत्पादन के उत्पाद जैसे सब्ज़ियो का डीहाइड्रेसन, गुड के अनेक उत्पाद, आवला से मुरब्बा, अचार और गुड का केड़ी बनाना आदि भी सीखा किसानों ने अपने उत्पाद को बाज़ार में बेचने के तरीक़े भी जाने !
कार्यशाला में उपस्थित किसान भाई बहनों ने भारत को विषमुक्त बनाने का संकल्प लिया !
#Akash Chourasiya (आकाश चौरसिया)
#Natural Orgnic Farming (प्राकृतिक जैविक कृषि)
#Sagar (सागर), #Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश)