Ads 1

धरती पुत्र नेताजी की जयंती पर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (PDA)दिवस मनाया गया | Bhatgaun | Sarojni Nagar

#Lucknow, #Sarojni Nagar



लखनऊ के सरोजिनी नगर में ग्राम पंचायत भटगांव में श्रद्धेय धरती पुत्र नेताजी की जयंती पर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (PDA)दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू सदस्य प्रदेश कार्यकारी पिछड़ा वर्ग #Samajwadi Parti (समाजवादी पार्टी)  द्वारा सभी ग्राम वासियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में नेताजी के विचारों पर प्रकाश डाला गया

श्री ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू यादव जी ने बताया कि जिस तरह श्रद्धा नेताजी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया गरीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों की आवाज बने और कोई भी ऐसा वर्ग नहीं रहा जिसके लिए श्री नेता जी ने कोई न कोई कार्य किया ना हो ज्ञानू यादव जी ने कहा नेताजी ने ही ग्राम पंचायत में सरकार में आते ही देश में सबसे पहले आरक्षण लागू कराया था और धरती पुत्र कहा करते थे कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं होगी इसलिए हम समाजवादी युवाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।

इसी के परिपेक्ष में मैं पिछड़ा दिवस पिछड़ा पड़ा दिवस मना रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक यादव पूर्व विधानसभा सचिव समाजवादी पार्टी जी का विशेष सहयोग रहा चंद्रशेखर यादव हरिशंकर यादव शिल्पी चौधरी सुजीत यादव रामबाबू चौरसिया जितेंद्र यादव गुड्डू, विनोद यादव फतेहगंज, हरिपाल यादव, बेंचालाल रविकांत विमला बहादुर विनीत यादव विवेक यादव उमेश यादव संतोष प्रधान राम शरण विनोद शुक्ला प्रदीप यादव इंद्रेश यादव अजीत यादव मलिंगा अजीत यादव पवन के साथ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राजेंद्र गौड़ मुनेश्वर यादव हुकुम चंद्र बृजकिशोर यादव शिवनंदन रावत वीरेदर चौधरी सलीम कुरैशी,विमल यादव, कबीर रावत विकास यादव अनस दुर्गेश कनौजिया सलीम सलमानी कुलदीप चौधरी राकेश सोनवानी   शिवाकांत सोनवानी दीपू यादव सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.